शिक्षा-रोज़गार

पुलिस कॅान्सटेबल भर्ती का इंतजार हुआ खत्म

उत्तर प्रदेश: पुलिस के लिए भारी मात्रा में छात्र लम्बे समय से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब जल्द ही उन छात्रों को यूपी पुलिस में भर्ती होने का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। ऐसे में 12वीं पास छात्रों के पास वर्दी पहनने के सपने को साकार करने के लिए यह गोल्डन चांस है।

यूपी पुलिस कान्सटेबल भर्ती प्रक्रिया लम्बे समय से चली आ रही है। पहले अगस्त में इस भर्ती की संभावना जताई जा रही थी लेकिन अभी तक इस भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन नहीं आया है।यूपी पुलिस बोर्ड के मुताबिक इस भर्ती में लगभग 20 लाख अभ्यर्थियों के भाग लेने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में अभ्यर्थियों को पुलिस में भर्ती होने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।

26210 पदों पर होगी यूपी कॅान्सटेबल भर्ती

यूपी पुलिस कान्सटेबल भर्ती के लिए एक शार्ट नोटिस जारी कर दिया गया है। यह भर्ती कुल 26210 पदों पर होगी। जिसके लिए  सिपाही और फायरमैन के पदों पर भर्ती के लिए फुल नोटिफिकेशन सितम्बर के आखिर तक जारी करने की संभावना जताई जा रही है।

अभी एग्जाम की तारीख को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में पुलिस विभाग में लगभग 40 हजार पदों पर दिसम्बर 2023 तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया था।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button