जौनपुरशिक्षा-रोज़गार

नवाब हुसैन आईटीआई में बांटा गया टैबलेट, छात्रों के खिले चेहरे

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: खुटहन स्थित नवाब हुसैन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में गुरुवार को प्रदेश सरकार की योजना के तहत वर्ष 2025 में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को निःशुल्क टैबलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। समारोह की अध्यक्षता पूर्व एमएलसी हाजी सिराज मेंहदी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली के पूर्व प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत खेतासराय के अध्यक्ष वसीम अहमद ने भी छात्रों को टैबलेट वितरण में भाग लिया।

व्यावसायिक शिक्षा से आत्मनिर्भर बनें युवा: अतिथियों का संदेश
पूर्व एमएलसी हाजी सिराज मेंहदी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में व्यावसायिक शिक्षा बेहद जरूरी है। उन्होंने सरकारी नौकरियों की सीमित उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए छात्रों को व्यावसायिक कौशल में दक्ष बनने की प्रेरणा दी। मुख्य अतिथि अनिल कुमार उपाध्याय ने रोजगारपरक शिक्षा को युवाओं के लिए सफलता की कुंजी बताया। छात्रों को नई तकनीकों से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया गया।

समारोह में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में संस्थान के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सत्येन्द्र कुमार यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह में नवाब हुसैन गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या रंभा सिंह, कांग्रेस नेता राजेश कुमार सिंह, अहमद मेंहदी, बृजेश कुमार राजभर, लालचंद यादव, दिलीप कुमार मौर्य सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस आयोजन से छात्रों के बीच पढ़ाई और तकनीकी ज्ञान के प्रति उत्साह का माहौल देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button