सांसद पर लगे आरोपों में सत्यता है तभी सुप्रीम कोर्ट ने एफआईआर का आदेश दिया: बेनीवाल
जोधपुर । राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख और और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल कहा भाजपा के बाहुबली सांसद पर लगे आरोपों में सत्यता है तभी सुप्रीम कोर्ट ने एफआईआर का आदेश दिया है। वे रविवार को जोधपुर पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर उन्होंने दिल्ली में चल रहे पहलवानों के धरने पर बात की।
उन्होंने कहा कि इस मामले में जिस तरह से जातीय मोड़ देने की कोशिश की जा रही है। यह गलत है। हम पहलवानों के साथ हैं। आरएलपी आंदोलन के साथ रहेगी। उनकी पार्टी ने राजस्थान के सभी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
पहलवानों की बात को नहीं सुना जा रहा:
पहलवानों की बात को सुना नहीं जा रहा है। देश में हिटलर शाही सरकार चल रही है पहलवानों के मुद्दे पर एक भी बीजेपी का सांसद नहीं बोला। समझौता करवाने आए अनुराग ठाकुर भी इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोले।
कृषि बिलों पर सरकार को झुकना पड़ा:
देश का नौजवान और किसान का बेटा इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। जिस तरह से तीनों कृषि बिल वापस लेने पड़े और सरकार को झुकना पड़ा। ठीक उसी तरह सरकार को इस मामले और अग्निपथ के मामले में भी झुकना होगा।
देश की राजनीति में भाषा का स्तर गिरता जा रहा:
भाषा के स्तर को लेकर कहा आज से 10 साल पहले लोग मेरे को कहते थे। आजकल नेता अनर्गल बयान देकर बाद में जुबान फिसल जाने की बात कहकर माफी मांग लेते हैं। छोटी प्रसिद्धि पाने के लिए इस तरह के अमर्यादित बयान नेता देते हैं। यह शर्मनाक बात है। देश की राजनीति में भाषा का स्तर गिरता जा रहा है।
पायलट कांगे्रस से बाहर आते तो उनका भविष्य है:
सचिन पायलट को लेकर कहा वो कांग्रेस से बाहर आते हैं तो उनका भविष्य है। यदि वो कांग्रेस से बाहर आते तो आरएलपी उनके साथ गठबंधन के लिए तैयार थी। कई ऐसे दल है जो कांग्रेस और बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ हैं। आगामी चुनाव में ऐसे दलों के साथ गठबंधन किया जाएगा और आरएलपी मजबूती से चुनाव लड़ेगी।