खेल

T20 World Cup में अपनी रफ्तार से कहर बरपाएंगे यह 10 गेंदबाज

ऑस्ट्रेलियाई पिचों की बात करें तो वहां तेज गेंदबाजों के लिए काफी कुछ रहता है। तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया में अपनी बाउंस और रफ्तार की वजह से बल्लेबाजों को खूब परेशान करते हैं। यही कारण है कि इस विश्वकप में तेज गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम मानी जा रही है। आज हम आपको ऐसे 10 तेज गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस टी-20 विश्वकप में कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं।

अर्शदीप सिंह- भारत का यही युवा गेंदबाज भले ही हाल के दिनों में आलोचनाओं का शिकार हुआ है। लेकिन टी-20 विश्वकप में इससे टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी माना जा रहा है। भारत के लिए 13 से 20 मुकाबले खेलने वाले अर्शदीप सिंह ने अब तक 19 विकेट चटकाए हैं। अर्शदीप सिंह शुरुआती झटके देने में माहिर हैं।

मोहम्मद शमी- भारत के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया में अपनी गेंदबाजी से कमाल कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई पिच पर उनकी गेंदबाजी काफी अहम साबित हो सकती है। भारत के लिए अब तक सिर्फ 17 टी-20 मुकाबले खेलने वाले मोहम्मद शमी ने 18 विकेट लिए हैं। हालांकि इस साल गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए आईपीएल में शमी ने शानदार प्रदर्शन किया था।

नसीम शाह- पाकिस्तान का उभरता यह युवा तेज गेंदबाज हाल में ही संपन्न एशिया कप में शानदार गेंदबाजी की बदौलत खूब मशहूर हुआ। पाकिस्तान की ओर से 9 टी20 मुकाबले खेलने वाले नसीम शाह ने अब तक 11 विकेट चटकाए हैं। शुरुआती विकेट निकालने में उन्हें महारत हासिल है।

शाहीन अफरीदी- पाकिस्तान की गेंदबाजी अटैक शाहीन अफरीदी पर बहुत ज्यादा निर्भर करती है। चोट की वजह से कुछ दिनों तक खेल से बाहर रहने वाले शाहीन अफरीदी सीधे टी20 विश्वकप में टीम में वापसी कर रहे हैं। शाहीन अफरीदी ने 40 टी-20 मुकाबलों में 47 विकेट चटकाए हैं।

कगिसो रबाडा- दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाज़ी अटैक कगिसो रबाडा पर काफी हद तक निर्भर करेगी। रबाडा ने अब तक 49 टी-20 मुकाबले खेले हैं। 49 मुकाबलों में उनके नाम 54 विकेट हैं।

ट्रेंट बोल्ट- वर्तमान क्रिकेट में ट्रेंट बोल्ट को अनुभवी गेंदबाज माना जाता है। न्यूजीलैंड की ओर से अब तक उन्होंने 50 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इन 50 टी-20 मुकाबलों में उनके खाते में 66 विकेट है।

टिम साउथी- इस टी-20 विश्व कप में खेलने वाले सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक टिम साउथी वर्तमान क्रिकेट में शानदार गेंदबाज हैं। अब तक 99 टी20 मुकाबले खेल चुके टिम साउथी के खाते में 122 विकेट है। यह न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज है।

मार्क वुड- इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज बल्लेबाजों को चकमा देने में माहिर है। 23 टी-20 मुकाबलों में 35 सफलता हासिल करने वाले मार्क वुड इंग्लैंड के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

जोश हेजलवुड- ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड T20 के शानदार गेंदबाज माने जाते हैं। घरेलू पिचों पर होने वाले टी20 विश्वकप में इनके प्रदर्शन पर सबकी निगाहें रहेंगी। 37 टी-20 मुकाबलों में इन्होंने 53 विकेट चटकाए हैं।

 

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button