प्रशिक्षण आयोजित कर महिलाओं को दिए आत्मनिर्भर बनने के टिप्स

हिसार । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा चक्रवर्ती गृह-विज्ञान महाविद्यालय में विस्तार शिक्षा एवं संचार प्रबंधन विभाग की ओर से अनुसूचित जाति की महिलाओं के उत्थान व अपना व्यवसाय शुरु करने के लिए चार प्रशिक्षण आयोजित किए गए। इनमें दो प्रशिक्षण बेकरी से संबंधित व दो प्रशिक्षण में कपड़े के बैग बनाने की जानकारी दी गई। इसके अलावा प्रतिभागियों को प्रोत्साहन सामग्री वितरित करने के लिए विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया कैंपस स्कूल की निदेशिका संतोष कुमारी मुख्य अतिथि रही।
मुख्य अतिथि संतोष कुमारी ने उपस्थित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण महिलाएं इन प्रशिक्षणों में भाग लें ताकि वे विभिन्न क्षेत्रों में खुद कार्य शुरु कर आय बढ़ा सकें, जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से स्वावलंबी व सशक्त बन सकें। उन्होंने बताया कि आर्थिक स्वावलंबी महिला सशक्तिकरण की पहली सीढ़ी है।
स्वाबलंबी बनने के लिए सर्वप्रथम खुद में आत्मविश्वास पैदा करना चाहिए ताकि आप दूसरों के ऊपर निर्भरता छोड़ सकें। उन्होंने बताया कि खासकर महिलाओं को अपने अंदर आत्म-विश्वास पैदा करने की जरूरत है, इससे एक तो शारीरिक व मानसिक तनाव से लडऩे की शक्ति मिलती है तो दूसरा परिवार की स्थिति भी काफी मजबूत बनती है। इस दौरान मुख्यातिथि ने प्रतिभागी महिलाओं को प्रोत्साहन सामग्री भी वितरित की।
गृह-विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. मंजू मेहता ने मुख्यातिथि सहित उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत कर आभार जताया। उन्होंने गृह-विज्ञान महाविद्यालय द्वारा महिला उत्थान विषय पर चलाई गई योजनाओं की जानकारी दी।