उत्तर प्रदेशमहराजगंजयातायात

यातायात पुलिस व एनसीसी कैडेटों ने मिलकर चलाया जागरूकता अभियान

हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग, मोबाइल से दूरी रखने का दिया संदेश

जन एक्सप्रेस/महराजगंज : पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र में एक जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत एनसीसी कैडेटों के सहयोग से लोगों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया।
अभियान के दौरान यातायात प्रभारी अरूणेन्द्र सिंह एवं उनकी टीम ने महराजगंज शहर में सड़कों पर उतरकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी। एनसीसी कैडेटों को भी यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई और उन्हें इन नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर एक पैदल मार्च भी निकाला गया, जिसमें यातायात पुलिस व एनसीसी के कैडेटों ने हिस्सा लिया। मार्च के माध्यम से लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने जैसे अहम संदेश दिए गए। यातायात प्रभारी अरूणेन्द्र सिंह ने बताया कि यह पहल बच्चों और युवाओं में प्रारंभिक स्तर से ही यातायात नियमों के प्रति समझ और अनुशासन विकसित करने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने कहा कि यदि सभी नागरिक नियमों का पालन करें तो सड़क दुर्घटनाओं में निश्चित रूप से कमी लाई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button