देश
भाजपा नेताओं के घर घेरे तो संसद में नहीं घुसने देंगे तृणमूल सदस्यों को

कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी को जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि यदि भाजपा नेताओं के घरों का घिराव किया तो तृणमूल सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा में नहीं घुसने दिया जाएगा।
बनर्जी ने कहा था कि आगामी पांच अगस्त को राज्यभर में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के घरों के घेराव किया जाएगा। अधिकारी ने कहा, ‘अंडा-चावल’ उत्सव पर अहंकार देखिए।