देश

आलू से भरे ट्रक की कंटेनर से टक्कर, चालक की माैत

सीकर । रींगस में एनएच-52 पर आलू से भरे ट्रक की साेमवार देर रात कंटेनर से टक्कर हो गई। कंटेनर खराब होने पर सड़क किनारे खड़ा था। हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक जयपुर से सीकर की तरफ जा रहा था।

रींगस पुलिस के एएसआई राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि रात करीब 2 बजे पुलिस को सूचना मिली कि रींगस में एनएच-52 पर भैरूजी मोड स्थित कृष्णा होटल के पास एक्सीडेंट हो गया है। पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने देखा कि कंटेनर खराब होने पर सड़क किनारे खड़ा था। बेकाबू ट्रक कंटेनर से भिड़ गया। ट्रक के परखच्चे उड़ गए थे। पुलिस ने क्रेन व जेसीबी की मदद से ट्रक में फंसी चालक की बॉडी को ट्रक से बाहर निकलवाया और रींगस सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। मृतक ट्रक ड्राइवर की पहचान अनिल योगी निवासी बांदीकुई के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button