सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
मिहींपुरवा, बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गूढ़ चौराहे के पास अढ़गोड़वा मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली के पीछे मोटरसाइकिल सवार अचानक भिंड गए। इस दुर्घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मोतीपुर थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर जालिम नगर बाजार की ओर जा रही थी तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली के पीछे टकरा गए। जिससे महेश कुमार पुत्र इश्वरदीन उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी कैरातीपुरवा थाना ईसानगर जिला लखीमपुर खीरी व आकाश पुत्र गुड्डू उम्र 19 वर्ष निवासी गौरिया थाना तम्बौर जिला सीतापुर गंभीर रूप से घायल हो गए।
मोटरसाइकिल सवार आकाश की मौके पर मौत हो गई तथा महेश कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणो की सुचना पर मौके पर मोतीपुर पुलिस पहुची, एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाया। जहां पर डॉक्टरों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया तथा महेश कुमार की स्थिति नाजुक होने पर जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया। जहां पर महेश कुमार की भी मौत हो गई।