देश

बेकाबू कार खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी, 13 श्रमिक घायल

श्रीगंगानगर । जिले के सूरतगढ़ में गुरुवार काे भीषण सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे 62 पर संघर मोड पर सुबह बेकाबू कार खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। हादसे में करीब 13 श्रमिक घायल हो गए। घायलों को ट्रोमा सेंटर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। वहीं, हादसे में घायल पति-पत्नी व पुत्र को श्रीगंगानगर रेफर किया गया।

पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह करीब छह बजे नेशनल हाईवे 62 पर स्थित संघर मोड पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में सैन्य छावनी में काम करने वाले श्रमिक चढ़ रहे थे। इस दौरान पीछे से आ रही कार अनियंत्रित होकर श्रमिकों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों अस्पताल में भर्ती कराया।

हादसे में कार में सवार लालेवाला रिडमलसर निवासी भागीरथ, उसकी पत्नी नैना देवी, परिचित मदनलाल उसकी पत्नी मनीषा व पुत्र रोहित सहित ट्रॉली में सवार तीन चक निवासी सुनीता पत्नी शिव शंकर, कोजाराम पुत्र नानकराम, रानी पत्नी चिमनलाल, दीपा सिंह पुत्र खजान सिंह, धापा देवी पत्नी बुधराम, गुरमीत कौर पत्नी सूरजराज, बलवीर कौर पत्नी सतनाम, पूजा पत्नी कालूराम, जस्सा सिंह पुत्र बियाराम घायल हो गए। जिन्हें ट्रोमा सेंटर लाया गया। यहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। इसमें घायल मदनलाल, उसकी पत्नी मनीषा व पुत्र रोहित के गंभीर रूप से घायल होने पर श्रीगंगानगर रेफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button