जर्जर दीवार बनी जानलेवा: मिट्टी के मलबे में दबकर महिला की मौत

जन एक्सप्रेस/ शाहगंज: शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव पक्का पोखरा में मिट्टी की दीवार गिरने से 45 वर्षीय महिला शीला देवी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब शीला देवी, जो बुधीराम की पत्नी थीं, शौच के लिए कच्चे मकान के पास गई थीं। अचानक मिट्टी की दीवार गिर गई, और वह मलबे में दब गईं। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
परिजनों में छाया मातम, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए
महिला की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने बताया कि कच्चे मकान और दीवारें लंबे समय से जर्जर हालत में थीं, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रशासन को क्षेत्र के कच्चे मकानों की स्थिति पर ध्यान देने की अपील की गई है।