शाहगंज: युवती को बहला-फुसलाकर युवक ने भगाया, पुलिस ने दर्ज किया केस, तलाश तेज
जन एक्सप्रेस/जौनपुर: शाहगंज के खुटहन थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। युवती के पिता की शिकायत के अनुसार, एक युवक उनकी बेटी से लंबे समय से मोबाइल पर संपर्क में था। 3 जनवरी को उसने बातचीत के जरिए युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा लिया।
पुलिस की कार्रवाई
पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि युवती की सकुशल बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।
तकनीकी जांच जारी
पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपी के मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रैक कर रही है। इसके साथ ही आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया, “हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं ताकि जल्द ही युवती को सुरक्षित वापस लाया जा सके और आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके।” परिजन न्याय की उम्मीद लगाए हुए हैं।