उत्तर प्रदेश
जयंती पर बलिया से दिल्ली तक याद किए गए युवा तुर्क चन्द्रशेखर
बलिया । पूर्व प्रधानमंत्री युवा तुर्क चन्द्रशेखर की 96वीं जयंती पर उनके गृह जिले से लेकर दिल्ली तक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सोमवार को सुबह से शाम तक अपने नेता के चित्र व प्रतिमा पर लोगों ने श्रद्धा के फूल चढ़ाए।
नई दिल्ली स्थित स्व. चन्द्रशेखर की समाधि जननायक स्थल पर राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने अपनी पत्नी डा.सुषमा शेखर व दोनों बेटियों के साथ पहुंच कर पुष्प चढ़ाया। देश की कई बड़ी हस्तियों ने भी पूर्व प्रधानमंत्री की समाधि पर पुष्प अर्पित किया। बलिया से भी बड़ी संख्या में चंद्रशेखर के अनुयायी दिल्ली पहुंचे थे। वहीं, जिले में चन्द्रशेखर उद्यान्न में एमएलसी रविशंकर सिंह ‘पप्पू’ के नेतृत्व में सर्वधर्म समभाव कार्यक्रम आयोजित किया गया।