
जन एक्सप्रेस पौड़ी: उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पौड़ी के आदेशानुसार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नाजिश कलीम द्वारा विधिक सेवा एवं सहायता केंद्र, जिला चिकित्सालय पौड़ी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव ने केंद्र पर आम जनमानस को प्रदान की जा रही विधिक सेवाओं, परामर्श एवं सहायता संबंधी सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों से कार्यप्रणाली की जानकारी ली तथा सेवा प्रदायगी की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने हेतु आवश्यक निर्देश एवं सुझाव प्रदान किये।सचिव द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया कि प्रत्येक आगंतुक को विधिक सहायता योजनाओं, निःशुल्क परामर्श सेवाओं एवं अधिकार संबंधी जानकारी सहज रूप से उपलब्ध हो। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जनता को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेने और उनका लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित किया।






