मोदी सरकार की योजनाओं को लेकर जाएंगे बूथ स्तर पर : भाजयुमो

जयपुर । भारतीय जनता युवा मोर्चा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने अपने नौ वर्षों का स्वर्णिम कार्यकाल पूरा किया है। इन नौ वर्षों में भारत ने प्रगति के नए सोपान तय किए हैं। प्रत्येक भारतीय को गौरवान्वित करने वाले अनेकों निर्णय हुए है। आज भारत विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी की नेतृत्व क्षमता के कारण ना केवल पूर्ण सुरक्षित है, वरन दुनिया में उसकी अलग पहचान है।
शर्मा ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में भाजयुमो द्वारा महा-संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। राजस्थान में उक्त महा-संपर्क अभियान के अंतर्गत भाजपा के अध्यक्ष सी.पी. जोशी के नेतृत्व लाभार्थी संवाद कार्यक्रम 30 जून 2023 तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रधानमंत्री के द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लोगों की सूची बनाकर लाभार्थियों के साथ संवाद एवं लाभार्थियों के साथ चौपाल आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही नव-मतदाता सम्मेलन एवं नव-मतदाता पंजीकरण 7 जून से 10 जून तक किया जाएगा। जिसमें ‘‘मेरा अगला वोट मोदी को’’ नारे के साथ 7 व 8 जून को विभिन्न चौराहा सम्पर्क, बाजार सम्पर्क, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर कैनोपी तथा 9 व 10 जून को कोचिंग संस्थान व छात्रावासों में संपर्क करना साथ ही टाऊन हॉल कार्यक्रम में 2014 से पूर्व एवं 2014 के बाद देश की स्थिति में बदलाव को रेखांकित करने वाली डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की जाएगी। भाजयुमो के कार्यकर्ता 10 जून से 20 जून तक 6 दिवसीय बाईक यात्रा के दौरान प्रत्येक मण्डल एवं गांव तक जाएंगे। ऑनलाईन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 25 जून को आयोजित करवाई जाएगी। जिसमें मोदी सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों पर प्रश्नोत्तरी का ऑनलाइन आयोजन करवाया जाएगा।






