सरकार में सत्ता पक्ष के विधायक की सुनवाई न हो वहां आमजन की कौन सुनेगा : वसुन्धरा राजे

जयपुर । पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ विधायक विधान सभा में इसलिए नहीं आ रहे क्योंकि उनकी कोई सुन ही नहीं रहा। उन्होंने कहा कि जिस सरकार में सत्ता पक्ष के विधायक की ही सुनवाई न हो,उसमें आम जन की कौन सुनेगा?
राजे ने प्रधानमंत्री को फ़्रांस के राष्ट्रपति द्वारा दिए गए सर्वोच्च पुरस्कार के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि अब गहलोत सरकार की विदाई तय है। साढ़े चार साल तक भ्रष्टाचार कर जो सरकार जनता को लूट रही थी, वह अब हार के भय से अंतिम समय में राहत देने का अभिनय कर रही है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री घूस लेते हुए गिरफ़्तार हो रहे हैं। पूरे देश में कहीं सबसे अधिक भ्रष्टाचार है, तो वह राजस्थान में है। क़ानून व्यवस्था में भी इस सरकार ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए। महिला अत्याचार, दलित अत्याचार, दुष्कर्म, गैंगवार, लूट, हत्या के मामले देश में सर्वाधिक राजस्थान में हैं। इस सरकार की मुफ़्त की योजनाओं की काट मोदी और हमारी पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की योजनायें है।