देश

गर्लफ्रेंड से मिलने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या, पांच गिरफ्तार

बाड़मेर । जिले के ग्रामीण थाना इलाके वीरमनगर चक धोलका गांव में अवैध संबंधों में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। आरोपितों ने युवक का शव महिला के घर के पास ही फेंक दिया। सुबह युवक के परिजनों को घटना का पता चला। उन्होंने मौके पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी। बुधवार देर रात युवक महिला के घर उससे मिलने गया था। महिला और युवक का घर भी करीब 100 मीटर की दूरी पर हैं। युवक के विधवा महिला से करीब 10 साल से अवैध संबंध थे।

पुलिस ने एफएसएल और एमओबी टीम मौके पर बुलाकर घटना से संबंधित सैंपल लिए हैं। फिलहाल पुलिस ने पांच लोगों को डिटेन किया है। इसकी पुलिस जांच और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव अस्पताल की माेर्चरी में रखवाया है।

एएसपी नाजिम अली ने बताया कि युवक का आरोपितों की भाभी के साथ अवैध संबंध थे। इसको लेकर पहले भी कई बार इनके बीच विवाद हो चुका था। कई सालों से अवैध संबंध चल रहे थे। फिलहाल पुलिस ने मर्डर करने वाले पांच आरोपियों को डिटेन किया है। बॉडी महिला के घर के आगे मिली है। शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया उसके सिर पर चोट लगने से मौत हुई है। हालांकि मेडिकल बॉर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इसके बाद ही मौत कैसे हुई इसका खुलासा हो पाएगा।

पुलिस के अनुसार वीरमनगर गांव निवासी ईमाम खान (45) पुत्र मोहम्मद खान के विधवा महिला के साथ बीते 10 सालों से अवैध संबंध चल रहे थे। इसको लेकर महिला के परिवार और इमाम के साथ विवाद चल रहा था। बुधवार रात को महिला से मिलने के लिए युवक पहुंचा। उसके परिवार के लोगों ने उसको देख लिया फिर प्लानिंग के तहत चार-पांच जनों ने उसके साथ तार व लाठी-डंडो से बेहरमी से मारपीट की। युवक का शव महिला के घर के पास छोड़ कर भाग गए। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल पर एफएसएल और एमओबी टीमों को बुलाया। टीमों ने घटना स्थल से सबूत जुटाए हैं।

मृतक के भाई का कहना है कि हमें सूचना मिली थी कि भाई इमाम की हत्या कर दी है। इस पर हम लोग वहां पर पहुंचे। उसकी मौत हो चुकी थी। मुख्य समस्या महिला की है, बीते 10 सालों से इनके बीच मोहब्बत थी। उसी जगह मेरे भाई को मार दिया। भाई ने बताया कि प्राइवेट पार्ट, आंख पर चोट के निशान थे। पूरे शरीर पर देखने जैसी स्थिति नहीं थी। मारपीट रॉड, लाठी, तार, और धारदार हथियार से मारा गया। पैर कटा हुआ है उस पर तीन-चार निशान है। हमने कुछ नामजद सहित 11 जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार मृतक शादीशुदा है। ड्रक ड्राइवर है। इसके दो लड़के है। एक की उम्र 14 साल और दूसरे की 12 साल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button