देश

कृषि विश्वविद्यालय के स्ट्रांग रूम से जेट परीक्षा की ओएमआर सीट गायब

जोधपुर । शहर के कृषि विश्वविद्यालय के स्ट्रांग रूम से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेट) परीक्षा की ओएमआर सीट गायब हो गई। इस बारे में जेट समन्यवक की तरफ से मंडोर थाने में केस दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने इस बारे में अब जांच आरंभ की है।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेट का आयोजन दो जून को किया गया था। परीक्षा के केंद्र जोधपुर, जयपुर, कोटा, बीकानेर एवं उदयपुर में थे। कुल 94 परीक्षा केंद्रों पर इसका आयोजन हुआ था। कोटा के विद्याश्रम स्कूल नया नोहरा बारा रोड पर भी परीक्षा केंंद्र पर परीक्षा हुई थी। परीक्षा के बाद सभी केंद्राधीक्षकों की तरफ से ओएमआर सीट को सीट बंद कर संबंधित जगहों पर भेजा गया था। पांच जून को परीक्षा का परिणाम तैयार किया जाना था। तब कोटा के विद्याश्रम स्कूल की ओएआर सीट के स्कीनिंग की जानी थी। उस सील को खोला गया तो पता लगा कि 333 अभ्यर्थियों की उपस्थिति है, मगर ओएमआर सीट केवल 332 ही है। एक अभ्यर्थी की ओएमआर सीट नहीं मिली। गफलत होने की आशंका में जेट समन्वयक महमोहन सुंदरिया की तरफ से मंडोर थाने में ओएमआर सीट गायब होने का केस दर्ज कराया गया है। कृषि विश्वविद्यालय के स्ट्रांग रूम से ओएमआर सीट गायब हो गई। परीक्षा प्रवेश परीक्षा जेट प्री-पीजी, पीएचडी प्रवेश के अभ्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button