उत्तर प्रदेशलखनऊशिक्षा-रोज़गार

डीडीयू कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिली अहम जिम्मेदारी

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

लखनऊ/गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर (डॉ.) पूनम टंडन को एक नवीन दायित्व सौंपा गया है, उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा राज्य स्तरीय गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ उप्र. (स्टेट लेवल क्वालिटी एश्योरेंस सेल) का सदस्य नामित किया गया है। प्रदेश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता एवं समयान्तर्गत मूल्यांकन सुनिश्चित करने के लिये राज्य स्तरीय गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ गठित किया गया था। दरअसल प्रदेश सरकार प्रयासरत है कि उच्च शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये शिक्षण संस्थानों का समयार्न्तगत मूल्यांकन कराया जाए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिये शिक्षण संस्थानों के सतत् एवं समयान्तर्गत मूल्यॉकन पर विशेष जोर दिया गया है। इस दायित्व का निर्वहन करने हेतु प्रोफ़ेसर टंडन को योग्य समझा गया है।

इस महत्वपूर्ण दायित्व की प्राप्ति पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से लेकर उनके उनकी पूर्व संस्था लखनऊ विश्वविद्यालय में भी हर्ष की लहर है। लविवि विधि संकाय के स्टूडेंट डीन इन्द्र दमन तिवारी ने बताया कि “लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता, अकादमिक अधिष्ठाता एवं “उपक्रम” जैसी महत्वपूर्ण संस्था की बागडोर संभालते हुए प्रशासनिक कार्यों को बखूबी निभाने का हुनर प्रोफ़ेसर टंडन में है, उनका लंबा अनुभव एवं उनके कार्य कुशलता राज्य स्तरीय गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के काम आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button