विदेश
रूस के हवाई हमलों से यूक्रेन के लाखों लोगों को बिजली
यूक्रेन में मंगलवार को हुए रूसी हवाई हमलों से लाखों लोगों को बिजली और पानी की आपूर्ति ठप पड़ गई। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इन हमलों को देश को अंधेरे में धकेलने और शांति वार्ता की संभावनाओं को नामुमकिन बनाने के इरादे से विस्तारित रूसी सैन्य अभियान का हिस्सा करार दिया। जेलेंस्की ने ट्वीट किया, “बीते एक हफ्ते में यूक्रेन के लगभग एक-तिहाई विद्युत केंद्रों को नष्ट किया जा चुका है, जिससे देशभर में बड़े पैमाने पर बिजली गुल हो गई है। पुतिन के शासन के साथ सुलह-समझौते की कोई गुंजाइश नहीं रह गई है।”