उत्तर प्रदेशराज्य खबरेंलखीमपुर खीरी

देव सेठ हत्या कांड का खुलासा, अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल अवैध तमंचा-कारतूस बरामद किया गया

जन एक्सप्रेस/सुनहरा/लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में एक युवक की फिल्मी स्टाइल में हत्या कर दी गई। पहले दबंगों ने युवक को सड़क पर दौड़ाया,जब युवक जान बचाने के लिए एक दुकान में घुसा, तब दबंगों ने उसे गोली मार दी।इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें बदमाश उस छात्र देव को सड़क पर दौड़ा रहे हैं।

बदमाशों ने एक दुकान में घुसकर देव को मारी थी गोली 

बदमाशों ने एक दुकान में घुसकर देव को गोली मारी थी।घायल होने के बाद इलाज के दौरान 25 वर्षीय छात्र देव सेठ की मौत हो गई।वहीं, दुकान पर बैठे दुकानदार को भी इस घटना में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका इलाज अस्पताल में जारी है।घटना सोमवार देर शाम कोतवाली सदर के मिश्राना मोहल्ले की है,जहां चौकी से चंद कदम की दूरी पर देव सेठ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मिश्राना मोहल्ले का रहने वाला युवक अमोघ उर्फ देव सेठ सड़क पर टहलने निकला था।तभी अनमोल और उसका साथी, जिनसे अमोघ का पहले से विवाद चल रहा था, वहां पहुंच गए और विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि हमलावरों ने असलहा निकाल लिया।अमोघ जान बचाने के लिए भागा और थोड़ी दूर पर स्थित एक पुस्तक की दुकान में अपनी स्कूटी सहित घुस गया। लेकिन वहां भी उसकी जान नहीं बची और दबंग युवकों ने उसके सीने में गोली मार दी।घायल अवस्था में अमोघ उर्फ देव को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बताया जाता है कि देव हत्या कांड का मुख्य आरोपी अनमोल को कुछ दिन पहले बाइक चोरी के आरोप में भीड़ ने जमकर पीटा था।इसका वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।वीडियो वायरल होने के बाद अनमोल ने इसका जिम्मेदार मृतक देव सेठ को माना और उससे रंजिश रखने लगा।इसके बाद अनमोल ने सोशल मीडिया पर बदला लेने की धमकी भरी पोस्ट शेयर की और अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया।घटना के दौरान दुकान पर बैठे एक अन्य व्यक्ति आदित्य कश्यप को भी हाथ में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका इलाज अस्पताल में जारी है। बताया जा रहा है कि अमोघ और अनमोल के बीच काफी दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी को लेकर आज दोनों एक बार फिर आमने-सामने हो गए और विवाद इतना बढ़ गया कि मामला जान पर आ गया। आरोपी अनमोल अपने एक अन्य साथी के साथ आया हुआ था और अमोघ को मारने के लिए अनमोल ने असलहा निकाला।अमोघ डर से अपनी स्कूटी सहित भागा और स्कूटी लेकर पड़ोस में स्थित एक पुस्तक भंडार की दुकान में जा घुसा। लेकिन अनमोल,जो उसकी जान लेने के लिए आया हुआ था, दुकान के अंदर घुसकर भी अमोघ के सीने में गोली मार दी, जिससे अमोघ की मौत हो गई। वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया बुधवार 12. मार्च.2025 को थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा घटना का खुलासा करते हुए मुख्य अभियुक्त अनमोल पुरी उर्फ बाला पुत्र अमरनाथ पुरी निवासी ग्राम दरेरी थाना पढ़ुआ जनपद लखीमपुर खीरी व 2.शान्तनु अवस्थी पुत्र शरद अवस्थी निवासी मोहल्ला सरवती देवी कालोनी थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी, 3.उत्कर्ष सिंह पुत्र शैलेन्द्र सिंह निवासी ग्राम कैमीभूङ थाना मितौली जनपद लखीमपुर खीरी हाल मुकाम मोहल्ला शिव कालोनी थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी को रेलवे स्टेशन लखीमपुर के बाहर ग्राउण्ड से गिरफ्तार कर,मुख्य अभियुक्त अनमोल पुरी उर्फ बाला उपरोक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल, 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस एवं एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे हेमन्त राय, हरि प्रकाश यादव निरीक्षक अपराध थाना कोतवाली सदर जिला खीरी अनिल कुमार तिवारी व उप निरीक्षक थाना कोतवाली सदर जिला खीरी, उप निरीक्षक अजीत कुमार सिंह प्रभारी चौकी मिश्राना थाना कोतवाली सदर जिला खीरी, उप निरीक्षक दिनेश कुमार, पाण्डेय प्रभारी चौकी रामापुर कांस्टेबल अमरजीत थाना कोतवाली सदर जिला खीरी कांस्टेबल सुमित कुमार थाना कोतवाली सदर जिला खीरी कांस्टेबल गौरव कांस्टेबल सचिन कुमार,राहुल सोनकर, कांस्टेबल विक्की सैनी थाना कोतवाली सदर जिला खीरी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button