प्रेमी की पीट कर हुई थी हत्या, दंपति गिरफ्तार
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के हेमरिया गांव निवासी इकबाल की दो दिन पूर्व हत्या कर उसका शव फंदे से लटका दिया था। हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि प्रेमिका के माता-पिता ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पीटकर हत्या की जाने का खुलासा हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव निवासी इकबाल खां पुत्र जहूर खां का प्रेम प्रसंग गांव निवासी अपने रिश्तेदार सलीम की बेटी ललतुन से चल रहा था। दोनों शादी के लिए भी तैयार थे। लेकिन लड़की के परिवार वाले राजी नहीं थे। इस मामले में गांव में पंचायती हुई थी इसकी बावजूद लड़की पक्ष के लोग शादी के लिए राजी नहीं हुए थे। दो दिन पूर्व इकबाल ने अपनी प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया था। इसकी भनक लगते ही प्रेमिका के पिता सलीम उर्फ भुस्सी ने अपनी पत्नी खलीकुन उर्फ मैसरून के साथ जमकर पीटा था।पिटाई के दौरान युवक की मौत हो गई थी।
घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया था। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर में गंभीर चोटों के निशान सामने आए। जिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। प्रेमिका के माता-पिता से पूछताछ की गई। पूछताछ और जांच के आधार पर प्रेमिका के माता और पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।






