भारत दर्शन भ्रमण हेतु भेजे 15 विद्यार्थी वापिस लौटे

उधमपुर । केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सी.आर.पी.एफ) की 187 बटालियन द्वारा सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बटट्ल बालियाॅ, उधमपुर से भारत दर्शन भ्रमण हेतु भेजे 15 विद्यार्थी (07 छात्र व 08 छात्राएं ) एवं 02 शिक्षक मंगलवार को वापिस 187 सीआरपीएफ कैंप में लौट आए।
इस अवसर पर सीआरपीएफ की 187 बटालियन बट्टल बालियां में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कमांडेंट एवं समारोह में उपस्थित सभी ने भारत भ्रमण से लौटे छात्र दल का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान वाहिनी की ओर से जलपान आदि का भी आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर मोहम्मद साजिद, कमांडेंट 187 बटालियन द्वारा भारत भ्रमण से लौटे स्कूली बच्चों से इस भ्रमण से प्राप्त जानकारियां, वहां की संस्कृति, सभ्यता, विरासत एवं वहां के लोगों के रहन-सहन के बारे में अनुभव साझा किये। बच्चे इस भ्रमण से लौटने के बाद काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। कमांडेंट द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अवगत कराया कि यह भ्रमण बच्चों के भविष्य में उपयोगी सिद्ध होगा। कमांडेंट 187 बटालियन द्वारा कहा गया कि वाहिनी इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी करने के लिए प्रयत्नशील रहेगी।
गौर रहे कि भारत सरकार के सिविक एक्शन कार्यक्रम के अंतर्गत 187 बटालियन सीआरपीएफ, बटट्ल बालियाॅ, उधमपुर द्वारा बच्चों को भारत दर्शन भ्रमण के दौरान राजस्थान राज्य के अजमेर तथा जयपुर के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण कराने हेतु 04 मई 2023 को भेजा था।






