सिंहपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 151 जोड़ों का विवाह संपन्न

जन एक्सप्रेस/अमेठी: जनपद के सिंहपुर विकासखंड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत भव्य विवाह समारोह आयोजित किया गया, जिसमें 151 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के विवाह में सहायता प्रदान करना है।
समारोह में मुख्य अतिथि तिलोई विधायक एवं शिक्षा व चिकित्सा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के सुपुत्र मृगांकेश्वर शरण सिंह उपस्थित रहे। उनके साथ तिलोई ब्लॉक प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह मुन्ना के सुपुत्र अखण्ड प्रताप सिंह और सिंहपुर ब्लॉक प्रमुख अंकित पासी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
सरकार की इस योजना के तहत प्रत्येक जोड़े को ₹51,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई, जिसमें:
₹35,000 वधू के बैंक खाते में जमा किए गए।
₹10,000 का गृहस्थी का सामान (स्टील डिनर सेट, ट्रॉली बैग, प्रेशर कूकर, वैनिटी किट, दीवार घड़ी आदि) दिया गया।
₹6,000 आयोजन व्यय के रूप में आवंटित किए गए।
पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुआ विवाह
समारोह में वर-वधू ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार सात फेरे लिए। विवाह समारोह में वरमाला और अन्य रस्मों का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम में उप जिला अधिकारी तिलोई अमित सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, सीओ तिलोई अजय सिंह, समाज कल्याण अधिकारी मनोज शुक्ला, खंड विकास अधिकारी सिंहपुर संदीप कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी हरि ओम तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि मृगांकेश्वर शरण सिंह ने कहा, “प्रदेश सरकार गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह में सहायता देकर समाज में समानता और सहयोग की भावना को बढ़ावा दे रही है। यह योजना उन परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है, जिनके पास विवाह के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं।”
कार्यक्रम में शामिल लोगों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की सराहना की और कहा कि यह योजना समाज के कमजोर वर्गों को बड़ी राहत प्रदान कर रही है। नवविवाहित जोड़ों और उनके परिवारों ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।