उत्तर प्रदेश

मोदी के नेतृत्व में देश सशक्त राष्ट्र बनकर उभरा : कैलाश विजयवर्गीय

प्रयागराज । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय का प्रयागराज आगमन हुआ। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश सशक्त राष्ट्र बनकर पूरे वैश्विक पटल पर उभरा है और पूरा विश्व मोदी के नेतृत्व की सराहना कर रहा है। आज मोदी के कुशल नेतृत्व में भारतवर्ष अखंड भारत और विकसित राष्ट्र की ओर अपना कदम बढ़ा चुका है।

उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा के चुनाव में हमें बूथों पर बड़ी मजबूती के साथ एक सिपाही बनकर कार्य करना है। देश की जनता नरेंद्र मोदी को अपार समर्थन दे रही है और पूरे देश के अंदर मोदी लहर चल रही है। इस लहर में कांग्रेस जो डूबती हुई नैया है, जनता ने नकार दिया है। इस पर सवार होने वाले दल भी आगामी लोकसभा के महासमर में मोदी की सुनामी में बह जाएंगे।

श्री विजयवर्गीय ने कहा कि कल तक सिर्फ हम कहा करते थे कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है। पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त निर्णय और लोकप्रियता के कारण पूरी दुनिया कह रही है अरुणाचल प्रदेश और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।

 

इसके पूर्व एयरपोर्ट आगमन पर भाजपा महानगर अध्यक्ष एवं महापौर गणेश केसरवानी ने उन्हें अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मान एवं स्वागत किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भेंट कर कुशलक्षेम जाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button