शिमला में समारोह की तैयारियां पूरी, अपराह्न 3ः20 से शुरू होगा कार्यक्रम

शिमला । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज (बुधवार) यहां हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के 26वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी। राष्ट्रपति अपराह्न 3:20 से 4:20 बजे तक दीक्षांत समारोह की शोभा बढ़ाएंगी। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल करेंगे। दीक्षांत समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
समारोह के अति विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह हैं। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर भी समारोह में उपस्थित रहेंगे। विवि के सभागार में मंगलवार को दीक्षांत समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल हो चुकी है।
कुलपति आचार्य सत प्रकाश बंसल ने बताया कि दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति 10 मेधाधी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक देंगीं। इस समारोह में 99 पीएचडी डिग्री एवं 101 स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। 71 छात्राओं व 30 छात्रों को पदक मिलेंगे, जबकि 57 पुरुष व 42 महिलाओं को पीएचडी की डिग्री मिलेगी।
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पहली बार हिमाचल विवि के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी। अक्टूबर 2018 में विवि के दीक्षांत समारोह में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिरकत की थी। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाईलामा, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व प्रधान न्यायाधीश टीएस ठाकुर दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो चुके हैं।