संदिग्ध परिस्थितियों में बीमार युवक की मौत
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी। संदिग्ध परिस्थितियों में फालिश की बीमारी से पीड़ित एक युवक का शव घर के अंदर पाया गया है । मृतक की पत्नी ने घर वालों पर अपने पति की हत्या करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने गांव पहुंचकर मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के ग्राम रूपऊपुर में मोनू अवस्थी पुत्र रामशंकर अवस्थी रविवार की सुबह अपने ही घर में मृत पाये गये । मृतक बाएं हाथ व बाएं पैर से गत तीन वर्षों से फालिश की बीमारी से ग्रसित थे। उसकी पत्नी मन्नो अवस्थी मौजूदा समय में अपने मायके थाना रामसनेहीघाट के उजदीपुर गांव में रह रही थी ।
सूचना पर ससुराल पहुंची और ससुराली जनों पर पति की हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक की पत्नी ने बताया कि पति फालिश के रोगी थे. उनके गले में रस्सी के निशान भी देखे गए है। आए दिन घर वाले उसे भी प्रताड़ित करते रहते है । जिससे वह मायके में रह रही थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पत्नी ने हत्या की आशंका जताई है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी ।