महराजगंज

महराजगंज में धूमधाम से निकली कलश यात्रा, भक्तिमय हुआ कस्बा

भव्य कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय श्री श्री शतचंडी महायज्ञ शुरु

जन एक्सप्रेस/महराजगंज: पनियरा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवास पोखर के वन बाग में स्थित कारण मां स्थान से श्री श्री शतचंडी महायज्ञ को लेकर रविवार को धूमधाम से गाजे बाजे के साथ भव्य कलश एवं शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान गांव व आसपास के गांव की 1021 कन्याएं और महिलाएं सिर पर कलश रख कर कलश यात्रा में शामिल हुई। भव्य कलश यात्रा में क्षेत्र के आसपास के गांवों के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। कलश यात्रा कारण मां के स्थान से शुरू होकर बैजू डेहरा के रास्ते होते हुए पनियरा पहुंचा फिर वहां से मुजूरी के रास्ते रोहित नदी के तट पर पहुंचकर वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश में जल भरा गया। वहीं पुनः सभी कलश को कन्याओं और महिलाओं द्वारा यज्ञ स्थल पर स्थापित किया गया। यात्रा में शामिल भक्तों के जयकारे से गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया। इसी के साथ ही यज्ञाचार्यो की उपस्थिति में नौ दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत की गई।

उपरोक्त कार्यक्रम को लेकर प्रधान प्रतिनिधि राजेश यादव ने बताया कि श्री श्री शतचंडी महायज्ञ कार्यक्रम 16 मार्च से शुरू होकर 24 मार्च को पूर्णाहुति महाभंडारा के साथ होगा। प्रवचनकर्ता हलचल बाबा एवं श्रवण व्यास जी के द्वारा प्रत्येक दिन 11:00 बजे से साय 4:00 बजे तक प्रवचन का कार्यक्रम चलेगा, जबकि रात्रिकालीन रामलीला का मंचन भी होगा। इस मौके पर मुख्य यजमान गामा यादव, जगदीश यादव, कन्हैया यादव ,बांकेलाल, फौजदार यादव, गणेश प्रजापति, श्रीराम यादव, पूर्व प्रधान राम यादव, राज किशोर पाल, रामअशीष, सुदर्शन, डीएन गुप्ता प्रधान, परशुराम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button