गांव स्तर पर लोगों को मिल रहा आयुष्मान का लाभ: मनोहर लाल

चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भिवानी जिले के गांव खरक से मिशन 2024 की शुरूआत करते हुए कहा कि इस गांव में 4000 नए आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। 286 लोगों ने बीमारी के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ लिया है, जिसके लिए लगभग साढ़े 30 लाख रुपये की राशि अस्पतालों को दी जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि राशन कार्ड की तरह वृद्धजनों की पेंशन भी ऑटोमेटिक बनाई जा रही है। इस गांव में भी 22 बुजुर्गों की पेंशन बनी है। सरकार ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अंतोदय मेले भी लगाएं हैं, जिसमें स्वरोजगार के लिए पात्र परिवारों को ऋण उपलब्ध कराए गए हैं। इस गांव में भी 17 परिवारों को ऋण उपलब्ध कराए गए हैं।
मनोहर लाल ने कहा कि पिछले 8 साल में युवाओं को लगभग एक लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी गई हैं। भिवानी जिले में ही 10 हजार से अधिक नौकरियां मिली हैं। खरक कलां गांव में 40 से ज्यादा नौकरियां युवाओं को मिली हैं। उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल 2023 से हरियाणा रोडवेज की बसों में वृद्धजनों को किराए में 50 प्रतिशत की छूट मिलने की आयु सीमा को 65 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष कर दिया है। सरकार की ओर से सभी वृद्धजनों को कार्ड बना कर दिए जाएंगे।
कार्यक्रम में एक नागरिक ने मुख्यमंत्री के समक्ष खरक कला गांव में रेलवे स्टेशन बनाने की मांग रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने बताया कि स्थानीय सांसद ने रेलवे मंत्रालय को पहले ही इस बारे पत्र लिखा है। इसके अलावा उनकी ओर से भी रेलवे मंत्रालय को पत्र लिखा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने गांव के किसानों से आह्वान किया कि वे धान के स्थान पर अन्य वैकल्पिक फसलों की खेती करें और सूक्ष्म सिंचाई को अपनाएं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में लगातार भू जल स्तर घटता जा रहा है और सरकार की पहली प्राथमिकता पीने के पानी की जरूरत को पूरा करना है। उसके बाद सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार नहरों पर आरटीडास मशीनें लगा रही है, जिससे स्रोत पर कितना पानी आ रहा है और डिस्ट्रीब्यूटरी में कितना पानी जा रहा है, उसका पूरा रिकॉर्ड रखा जाएगा। इससे पानी की चोरी पर भी रोक लगेगी। अब तक 150 ऐसी मशीनें लगाई जा चुकी हैं। इसके अलावा, पानी के पुन: उपयोग के लिए 200 वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और एसटीपी लगाए गए हैं। लगभग 700 क्यूसेक पानी का पुन: उपयोग किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा देश में पहला राज्य है, जिसने पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया। इतना ही नहीं, पढ़ी-लिखी पंचायत वाला भी हरियाणा ही पहला प्रदेश है।