
जन एक्सप्रेस उत्तरकाशी:स्वामी विवेकानन्द धर्मार्थ चिकित्सालय, बड़कोट की ओर से आज रविवार 14 दिसंबर को ग्राम पंचायत कंसेरू, तहसील बड़कोट, जनपद उत्तरकाशी में एक ग्रामीण चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उनके गांव के समीप स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना रहा।चिकित्सा शिविर में कुल 65 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान मरीजों की बीपी जांच 27, आरबीएस जांच 18 सहित अन्य आवश्यक जांचें की गईं। मरीजों को निशुल्क परामर्श के साथ आवश्यक दवाइयां भी वितरित की गईं।शिविर में विभिन्न रोगों से संबंधित मरीजों की जांच की गई, जिनमें त्वचा रोग के 10, सामान्य चिकित्सा के 21, हड्डी रोग के 12, बाल रोग के 11, नेत्र रोग के 08 तथा उच्च रक्तचाप के 03 मरीज शामिल रहे।स्वास्थ्य शिविर में स्वामी विवेकानन्द धर्मार्थ चिकित्सालय से डॉ. कुंवर सिंह रावत (जनरल फिजिशियन), डॉ. रविन्द्र पंवार (डेंटिस्ट), कुलवंती असवाल (फार्मासिस्ट), सरदार सिंह (प्रबंधक), आंचल डबराल (लैब टेक्नीशियन) ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।गांव स्तर पर शिविर को सफल बनाने में ग्राम प्रधान सतीश राणा, विजय रावत, योगेंद्र राणा, केंद्र सिंह राणा, अतोल सिंह रावत सहित अन्य ग्रामीणों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।ग्रामीणों ने शिविर के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाने की मांग की।






