देश

मूसलाधार बारिश और बाढ़ के कारण 38 लोगों की मौत हुई : सिद्धरमैया

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को कहा कि मूसलाधार बारिश और बाढ़ से संबंधित घटनाओं में अब तक 38 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य के कई हिस्से अब भी पानी में डूबे हैं और आम जनजीवन प्रभावित है। राज्य में बारिश और बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल राहत और बचाव कार्य करने का निर्देश दिया और जानमाल की हानि को रोकने के उद्देश्य से आवश्यक एहतियाती कदम उठाने की हिदायत दी। सिद्धरमैया ने कहा, मानसून की बारिश के कारण एक जून से अब तक 38 लोगों की मौत हो गई है और 35 लोग घायल हुए हैं। 57 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, 208 काफी क्षतिग्रस्त हुए हैं और 2,682 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, तथा 105 मवेशियों की जान गई है।”

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को कहा कि मूसलाधार बारिश और बाढ़ से संबंधित घटनाओं में अब तक 38 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य के कई हिस्से अब भी पानी में डूबे हैं और आम जनजीवन प्रभावित है। राज्य में बारिश और बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल राहत और बचाव कार्य करने का निर्देश दिया और जानमाल की हानि को रोकने के उद्देश्य से आवश्यक एहतियाती कदम उठाने की हिदायत दी। सिद्धरमैया ने कहा, मानसून की बारिश के कारण एक जून से अब तक 38 लोगों की मौत हो गई है और 35 लोग घायल हुए हैं। 57 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, 208 काफी क्षतिग्रस्त हुए हैं और 2,682 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, तथा 105 मवेशियों की जान गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button