देश
हवाई अड्डे पर 40 किलोग्राम गांजा जब्त
त्रिपुरा: अगरतला से कोलकाता जाने वाले एक विमान में 40 किलोग्राम गांजे की तस्करी के प्रयास के आरोप में हवाई अड्डे के एक सुरक्षा अधिकारी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त किए गए गांजे की कीमत दो लाख रुपये है।
पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस के एक दल अगरलता में महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे पर पहुंचा और सुरक्षा जांच चौकी पर दोनों लोगों को पकड़ लिया।
न्यू कैपिटल कॉम्प्लेक्स की उप मंडल पुलिस अधिकारी पारमिता पांडे ने बताया कि उनमें से एक प्रतिबंधित पदार्थ ले जा रहा था जबकि हवाई अड्डा पर सुरक्षा अधिकारी के रूप में तैनात दूसरा आरोपी विमान में गांजे की तस्करी में उसकी मदद कर रहा था।