देश

जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए जेडीयू के 5 विधायक

दिसंबर 2020 के अरुणाचल प्रदेश की घटना की पुनरावृत्ति मणिपुर में भी देखने को मिली है और इस बार भी फूट जेडीयू में ही हुई है। जद (यू) के छह विधायकों में से पांच ने आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली। जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं मणिपुर से जदयू के पांच विधायकों का बीजेपी परिवार में स्वागत करता हूं। आप सभी में ऐसे गुण हैं जिनसे हमारी पार्टी को बहुत लाभ होगा। मुझे विश्वास है कि आप सभी भाजपा के सदस्य के रूप में लगन से देश की सेवा करेंगे और देश के विकास में अपनी भूमिका निभाएंगे।

वहीं मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद भाजपा की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। इसलिए जेडीयू के लोग भाजपा के साथ आ रहे हैं। जेडीयू के सिस्टम से भाजपा 100 गुना बेहतर है। जेडीयू के बहुत से कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए हैं। मैं सबका स्वागत करता हूं।जेडीयू ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर मणिपुर में पार्टी तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये गठबंधन सहयोगियों के पीठ में छुरा घोंपने का बीजेपी का चरित्र है। जेडू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि पहले उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में हमारे 7 विधायकों को और अब मणिपुर में 5 विधायकों का दलबदल किया।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button