हमीरपुर के सुमेरपुर में रंग रलियां मनाते धरे गये ग्राम पंचायत अधिकारी
मामला मैनेज होने के बाद उन्हें सुबह छोड़ा गया, सुमेरपुर थाने के सीसीटीवी, गहनता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग

जन एक्सप्रेस/हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के सुमेरपुर में 24 जुलाई को एक ग्राम पंचायत अधिकारी रंग रलियां मनाते धर लिये गये, जिन्हें रात भर सुमेरपुर थाने की हवा भी खाना पड़ी, हालांकि इस बीच उनके कई करीबी खास प्रधान और कर्मचारियों ने थाने पहुंचकर मामले को मैनेज कराने की भरपूर कोशिश की, जिसके बाद उनकी पुलिस से तीखी बहस भी हुई। हालांकि दबाव बढने पर बड़े लेनदेन के बाद मामला मैनेज भी हो गया, बताया जा रहा है कि करीब दो महीने बाद इस ग्राम पंचायत अधिकारी का रिटायरमेंट भी है। लेकिन हैरत तो इस बात की है, कि इस सनसनीखेज मामले में कोई भी अधिकारी आफिशियल तौर पर कुछ भी कहने या बताने को तैय्यार नहीं है। हालांकि जानकर लोगों का कहना है कि अगर थाने के सीसीटीवी फुटेज के साथ ही मामले की गहनता से जांच की जाय तो इस मामले का खुलासा करने के साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है।






