देश

बारिश में भी शान से लहराया तिरंगा, वन मंत्री संजय शर्मा ने किया ध्वजारोहण

अलवर । स्वतंत्रता दिवस पर जिलेभर में बारिश के बीच शान से तिरंगा लहराया। बारिश भी स्वतंत्रता दिवस के इस उत्साह को कम नहीं कर पाई और बारिश के चलते भी झंडारोहण किया गया।

स्थानीय इन्दिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री संजय शर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड निरीक्षण कर सलामी ली। राज्यपाल का संदेश अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम वीरेंद्र वर्मा ने पढ़कर सुनाया।

इसके बाद शहीदों की वीरांगनाओं का सम्मान मंत्री द्वारा किया गया। जिलेभर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि जिन वीर शहीदों की वज़ह से आज हम स्वतंत्र हैं, उन शहीदों के बलिदान से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। प्रधानमंत्री के हर घर तिरंगा अभियान के तहत हर घर तिरंगा लगाए। उन्होंने कहा कि देश को विकसित करने में अपनी अहम भूमिका निभाए।

इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

इधर नगर निगम कार्यालय में महापौर घनश्याम गुर्जर ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान आयुक्त डॉ बजरंग सिंह चौहान सहित पार्षद और कर्मचारी मौजूद रहे।

वही आईएमए अलवर में अध्यक्ष डॉ एस सी मित्तल ने ध्वजारोहण किया एवं चिकित्सकों द्वारा धूमधाम से 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button