दिल्ली/एनसीआर
राष्ट्रपति आज जिला न्यायपालिका राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगी
नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार को देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की जिला न्यायपालिका के 800 से अधिक प्रतिभागियों वाले राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति सुप्रीम कोर्ट के ध्वज और प्रतीक चिह्न का अनावरण भी करेंगी।
इससे एक दिन पूर्व शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ ने दो दिवसीय जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। सीजेआई की अध्यक्षता में दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित इस दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आज समापन सत्र है।