चोरी की 6 बाइक संग 3 गिरफ्तार, 3 फरार: सामुदायिक शौचालय के पास हुई कार्रवाई

जन एक्सप्रेस/ जौनपुर: जौनपुर जनपद के खुटहन क्षेत्र में पुलिस ने चोरी की छह बाइक के साथ तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की। यह कार्रवाई मंगलवार तड़के रसूलपुर गांव के सामुदायिक शौचालय के पास की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर इन चोरों को दबोचा, जबकि उनके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
थाना अध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने जानकारी दी कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शनि पाल (खजुरन, बदलापुर), अमित चौहान (खरौना, बक्सा) और सिकंदर निषाद (पिलकिछा) शामिल हैं।
चोरी का जुर्म कबूला
पूछताछ में आरोपियों ने बरामद की गई सभी बाइक चोरी की होने की बात स्वीकार की। पुलिस ने बाइकों को थाने में सुरक्षित रखा है और तीनों आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया है।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
फरार हुए तीन अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें सक्रिय हैं। थाना अध्यक्ष ने दावा किया कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा। पुलिस की इस तत्परता से स्थानीय लोगों ने राहत महसूस की है। क्षेत्र में वाहन चोरी के बढ़ते मामलों को लेकर यह कार्रवाई एक बड़ा कदम मानी जा रही है।