सर्व वंचित समाज ने निकाली धन्यवाद महारैली : रैली से जताया सुप्रीम कोर्ट का आभार
जोधपुर । मारवाड़ की धरा से सर्व वंचित समाज द्वारा एक साथ एक स्वर में एक, दो, तीन, सुप्रीम कॉर्ट की जय जयकर का कर जालोरी गेट से जिला कलेक्टर कार्यालय तक शांतिपूर्वक महारैली का आयोजन कर सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद ज्ञापित किया।
ग़ौरतलब है कि 1 अगस्त को दिए गए ऐतिहासिक फैसला जिसमें अतिदलितों का पक्ष लेते हुए आरक्षण वर्गीकरण की व्याख्या कर आरक्षण से वंचित अति दलित समाज के लिए आरक्षण में उप-वर्गीकरण का जो फैसला दिया। इस फैसले का सर्व वंचित समाज जोधपुर ने स्वागत करते हुए सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त करने के लिए आज जालोरी गेट से जिला कलेक्टे्रट तक महारैली का आयोजन किया।
कलेक्टर कार्यालय पहुँचने के बाद प्रतिनिधि मण्डल द्वारा जिला कलेक्टर के मार्फत प्रधानमंत्री एवं मुख्यंमत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें सुप्रीम कॉर्ट द्वारा आरक्षण में उप-वर्गीकरण के निर्णय को शीर्घ लागू करने एवं आरक्षण उप-वर्गीकरण के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार के अधीन गठित होने वाली सर्वे कमेठी द्वारा किए जाने वाले सर्वे में सर्व वंचित समाज जोधपुर के एक प्रतिनिधि को शामिल करने आदि की मांगें रखी गई। इस धन्यवाद महारैली में वाल्मीकि, भील, सांसी, नट, धोबी, नायक आदि वंचित समाज की एकजुटता दिखाई दी।
डॉ रूपचंद महाराज धारीवाल ने बताया कि सुप्रीम कॉर्ट द्वारा आरक्षण उप-वर्गीकरण को लेकर जो निर्णय दिया गया वो ऐतिहासिक है, जो अतिदलितों के विकास में अहम भूमिका का निर्वाहन करेगा। साथ ही बताया कि आरक्षण उपवर्गीकरण का निर्णय सर्व वंचित समाज के पिछड़ते भविष्य को ध्यान में रखते किया गया सर्वश्रेष्ठ निर्णय है। जो समग्र विकास की नई परिपाटी को इंगित कर रहा है। जिसके सुदूरगामी सुखद परिणाम होगें।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फेसले से सर्व वंचित समाज में नई ऊर्जा का बीज फूटा है जो वंचित समाज की आने वाली पीढिय़ों के लिए राजनीतिक, आर्थिक एवं सामाजिक स्तर पर प्रगति के नव अवसर प्रदान करने वाला होगा।