देश

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी का घोषणा पत्र किया जारी

Listen to this article

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है इस घोषणा पत्र में किसानों, महिलाओं और युवाओं पर खास फोकस किया गया है संकल्प पत्र जारी करते हुए अमित शाह ने कहा कि यह महाराष्ट्र की आकांक्षाओं का संकल्प पत्र है इसमें किसानों का सम्मान और गरीबों का कल्याण है इसके अंदर महिलाओं का स्वाभिमान है ये महाराष्ट्र की उम्मीदों का संकल्प पत्र है ये संकल्प पत्र पत्थर की लकीर जैसा है शाह ने कहा कि अघाड़ी की सारी योजनाएं सत्ता के लिए है

इस मौके पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस, बीजेपी स्टेट चीफ चन्द्रशेखर बावनकुले, मुंबई बीजेपी चीफ आशीष शेलार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और पार्टी के कई अन्य नेता मौजूद थे इससे पहले फडणवीस ने कहा कि ये महाराष्ट्र के पूर्ण विकास का संकल्प है संकल्प पत्र विकसित महाराष्ट्र का रोडमैप है फडणवीस ने कहा कि किसानों का कर्ज माफ करेंगे महाराष्ट्र के 25 लाख युवाओं को रोजगार देंगे

MVA की योजनाएं खोखली- शाह
अमित शाह ने कहा कि अघाड़ी की योजनाएं तुष्टीकरण की हैं एमवीए की घोषणाएं खोखली हैं 2019 में जनादेश महायुति के लिए था सत्ता के लालच में जनादेश का अपमान किया गया अघाड़ी के बनावटी मुद्दे नहीं चलेंगे उन्होंने कहा कि जब जब हमारी सरकार बनी तब तह हमने अपने वादों को पूरा करने का प्रयास किया कोई नहीं मानता था कि इस जम्मू कश्मीर से धारा 370 हट जाएगी

महाराष्ट्र में पहली AI यूनिवर्सिटी बनाएंगे
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कोई नहीं मानता था कि देश में सीएए आएगा कोई नहीं मानता था कि इस देश में यूसीसी की शुरुआत होगी उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में पहली AI यूनिवर्सिटी बनाएंगे पांच साल में 25 लाख युवाओं को रोजगार देंगे वृद्धा पेंशन 1500 से बढ़ाकर 2100 करेंगे सोयाबीन के किसानों के लिए कई बड़ी योजनाएं लेंगे महाराष्ट्र के किसानों का कर्जा माफ करेंगे

महायुति की 10 गारंटी
किसानों का लोन माफ
25 लाख नौकरियां
छात्रों को 10000 रुपये महीना
लाडली योजना में 2100 रुपये
बिजली बिलों में 30 फीसदी छूट
वृद्धावस्था पेंशन 2100 रुपये
25000 महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती
आशा वर्करों को 15000 महीना
45 हजार गांवों में सड़क नेटवर्क
शेतकारी सम्मान 15000 रुपये प्रति महीना

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button