श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के पंचम दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल हाेंगे मुख्य अतिथि
ऋषिकेश । श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षान्त समारोह 19 नवम्बर को विश्वविद्यालय परिसर पण्डित ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश में आयोजित किया जा जाएगा।
यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति एनके जोशी ने सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान देते हुए बताया कि दीक्षांत समारोह में राज्यपाल, उत्तराखण्ड और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ले जरनल गुरमीत सिंह (से. नि.) मुख्य अतिथि होंगे, दीक्षान्त समारोह के अतिविशिष्ट अतिथि प्रदेश के मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी , उच्च शिक्षा मन्त्री, डॉ. धन सिंह रावत एवं वित्त मन्त्री, प्रेमचन्द अग्रवाल दीक्षान्त समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगे।
इस दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के पारम्परिक एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं के कुल 21230 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जा रही है, जिसमें स्नातक स्तर पर कुल 17827 छात्र-छात्राएं तथा स्नातकोत्तर स्तर पर 3403 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। स्नातक एवं परास्नातक कक्षाओं में उच्चतम अंक पाने वाले 81 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किये जा रहे हैं, जिसमें 18 छात्र एवं 63 छात्रायें शामिल हैं। साथ ही स्नातक स्तर पर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य तीनों संकायों में से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को ‘श्रीदेव सुमन गोल्ड मेडल’ से अलंकृत किया जा रहा है। परास्नातक स्तर पर तीन विषयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ‘कैप्टेन शूरवीर सिंह पंवार पदक से एवं स्नातक स्तर पर वाणिज्य संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्तकर्ता को ‘स्व० श्री नन्दराम पुरोहित स्वर्ण पदक’ से अलंकृत किया जा रहा है।