उत्तर प्रदेशहमीरपुरहेल्थ

रक्तदान करने से जिस्म सेहतमंद रहता है

जन एक्सप्रेस/हमीरपुर : उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ से मिले दिशानिर्देशों के तहत 16 जून 2025 को जिला जज हमीरपुर मनोज कुमार राय और पुलिस कप्तान डाॅ0 दीक्षा शर्मा ने फीता काटकर कोर्ट कैम्पस मीटिंग हाल में रक्तदान शिविर का उदघाटन किया गया। कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डाॅ0 एस0पी0 गुप्ता ने रक्तदान से होने वाले फायदों और प्रचलित मिथकों के बारे में बताया गया वही जिला जज ने बोलते हुये कहा कि रक्तदान करने से किसी तरह की कमजोरी नही आती है जबकि इससे शरीर और स्वस्थ बनता है। रक्तदान करने के बाद 24 घण्टे में वापस जिस्म में उतना ही रक्त बन जाता है। शिविर में पहले रक्तदानी के तौर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महेन्द्र कुमार पाण्डेय ने रक्तदान किया गया। जिसके बाद बाकी सभी रक्तदानियों ने रक्तदान किया गया, इस मौके पर 12 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विनय कुमार, अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत प्रमोद कुमार सहित गैर सरकारी संस्था अमर उजाला रक्त फाउण्डेशन के प्रतिनिधि चन्द्रशेखर यादव, बुन्देलखण्ड रक्तदान समिति के संस्थापक अशोक निषाद, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भगवान दीक्षित, महामंत्री शैलेन्द्र सचान, प्रोग्रेसिव एण्ड प्रैक्टिसिंग बार के अध्यक्ष मनीराम वर्मा, महामंत्री, एडवोकेट राजेन्द्र वीर सिंह चैहान, ब्लड बैंक की प्रभारी डाॅ0 अलंकृता, वीे0के0 यादव एवं लीगल एड डिफेंस काउसिंल आनन्द सक्सेना सहित लीगल एड डिफेंस काउसिंल के सभी कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button