उत्तर प्रदेशगाजियाबाद

क्रिकेटर यश दयाल की बढ़ी मुसीबत, पीड़िता की शिकायत पर दर्ज हुई एफआईआर

जन एक्सप्रेस/गाजियाबाद : देश के उदयीमान क्रिकेटर आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। रेप और यौन शोषण के आरोपों में युवती ने शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत देकर अपनी आप बीती बताई थी। जिसके बाद हड़कंप मचने के बाद और लकड़ी के आरोप पर अडिग होने से मामला आगे बढ़ा और एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस ने आरोपी क्रिकेटर यश दयाल से अभी तक पूछताछ कर अपना पक्ष नहीं रखा है।

पीड़ित द्वारा पुलिस को दिए तहरीर की माने तो 2019 से वह क्रिकेटर यश दयाल के संपर्क में थी । फेसबुक और इंस्टाग्राम की दोस्ती रिलेशनशिप में बदल गई और वैवाहिक जीवन के सपनों के बीच आरोपी क्रिकेटर द्वारा उसके साथ सम्बन्ध बनाए। युवती द्वारा जब भी यश दयाल से शादी का प्रस्ताव रखती तो उसके द्वारा जीवन में मुकाम हासिल करने की बात कहकर बात टाल देता था। 5 साल के उसका रिलेशनशिप में धीरे धीरे बदलाव आने लगा, क्रिकेटर यश दयाल द्वारा उसकी अनदेखी किया जाने लगा और अंत में सोशल मीडिया समेत अन्य संपर्क प्लेटफॉर्म से उसे यश दयाल द्वारा ब्लॉक कर दिया गया ।

पीड़िता की माने तो कुछ वर्ष पूर्व तक यश दयाल उसे हर जगह घुमाने तक लेकर जाता और अपने परिजनों से भी मिलवाया । लेकिन एक माह पूर्व जब शादी का दबाव बनाने लगी तो उसके साथ मारपीट तक की घटना को अंजाम दिया जाने लगा । पीड़िता ने 21 जून को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत किया था और 25 जून को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से एक पोस्ट भी किया जिसमें क्रिकेटर यश दयाल के साथ उसकी फोटो भी थी । शिकायतकर्ता की माने तो यश दयाल के अनैतिक संबंध अन्य लड़कियों से भी थे जिसके विरोध के कारण उसके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है। जिसके साक्ष्य उसने अपनी तरफ से दिए हैं।

कौन है यश दयाल
यश दयाल आईपीएल से चर्चा में आए जब कोलकाता नाइट्स राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने 2023 में इनके एक ओवर में 5 छक्के लगाकर केकेआर को अप्रत्याशित जीत दिलाई थी। 2024 में आरसीबी ने इन्हें 5 करोड़ में रिटेन किया जिसके बाद सुर्खियों में आए । इलाहाबाद निवासी वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल पहले भी विवादों में रहे हैं जब एक मुस्लिम विरोधी स्टोरी लगाई थी और भारी विवाद के बाद उन्होंने वह स्टोरी डिलीट किया था । अब तक 43 मैचों में 41 विकेट लेने वाले यश दयाल ऐसे मामले में सुर्खियां बटोरेंगे कोई नहीं सोचा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button