:जौनपुरउत्तर प्रदेश
जौनपुर: जलालगंज रेलवे ट्रैक पर दो युवकों की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
गब्बर और चन्दू सोनकर के शव मिले ट्रैक पर, जीआरपी ने पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव

जन एक्सप्रेस जौनपुर (जलालपुर):जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित जलालगंज रेलवे स्टेशन के पास रविवार रात लगभग 11 बजे दो युवकों की ट्रेन से कटकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतकों की पहचान गब्बर और चन्दू सोनकर के रूप में हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
परिजनों ने दोनों की हत्या की आशंका जताई है और मामले की गहन जांच की मांग की है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है और मामले में सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।






