उत्तर प्रदेशमहराजगंजराज्य खबरें

महराजगंज में उज्ज्वला योजना से 2.54 लाख परिवार हुए लाभान्वित

जन एक्सप्रेस/महराजगंज: जनपद महराजगंज में दीपावली के अवसर पर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पात्र परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान की गई। मिशन शक्ति 5.0 अभियान और उज्ज्वला से प्रकाशमान कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के 2,54,362 पात्र परिवारों में कुल 894 रुपये प्रति परिवार के प्रतीकात्मक चेक वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, पनियरा विधायक, ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक, जयमंगल कन्नौजिया तथा जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा मौजूद रहे।
जिलाधिकारी श्री शर्मा ने दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि यह त्यौहार सुख, समृद्धि और उन्नति का संदेश देता है। उन्होंने लाभार्थियों को बताया कि योजना के तहत वे अपने घरेलू गैस सिलेंडर की रिफिल 14.2 कि.ग्रा. तक अपने स्तर पर ले सकते हैं, और 3–4 दिन के भीतर सब्सिडी सीधे उनके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी। जनपद में आईओसीएल के 92,066, बीपीसीएल के 56,925 और एचपीसीएल के 1,05,371 लाभार्थी परिवार उज्ज्वला योजना से जुड़े हुए हैं।
कार्यक्रम में मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सशक्तिकरण, घरेलू हिंसा रोकथाम और महिलाओं की सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी भी साझा की गई। उपस्थित महिलाओं को 101 अग्नि शमन सेवा, 108 एम्बुलेंस, 181 महिला हेल्पलाइन, 1090 वीमेन पावर, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1930 साइबर हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड लाइन और 112 आपातकालीन पुलिस सेवा सहित 102 गर्भवती एवं नवजात शिशु एम्बुलेंस सेवाओं का लाभ लेने की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि श्री जगदीश मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी और भारी संख्या में उज्ज्वला योजना लाभार्थी महिलाएं उपस्थित रहीं। इस अवसर पर सभी गणमान्य व्यक्तियों ने लाभार्थियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए योजना के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button