उत्तर प्रदेशचित्रकूट

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की बैठक संपन्न, पत्रकारों की सुरक्षा व अधिकारों पर हुआ मंथन

दीपावली मिलन समारोह के साथ पत्रकार एकजुटता का संकल्प, जिलाध्यक्ष अनिल देवरवा ने सुरक्षा कानून की मांग दोहराई

जन एक्सप्रेस चित्रकूट (मऊ)।राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की मासिक बैठक एवं दीपावली मिलन समारोह शुक्रवार को मऊ विकासखंड सभागार में बड़े हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के जिलाध्यक्ष अनिल देवरवा ने की। बैठक में पत्रकारों के हित, सुरक्षा, अधिकारों की रक्षा और संगठन की सक्रियता को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक की शुरुआत भारत माता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनिल देवरवा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवल किशोर मिश्र, पत्रकार हंसराज सिंह, सचिन वन्दन समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कानून बनाए सरकार : अनिल देवरवा

जिलाध्यक्ष अनिल देवरवा ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं जो कई बार अपनी जान जोखिम में डालकर सच्चाई को उजागर करते हैं। उन्होंने सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की ताकि पत्रकार और उनके परिवार सुरक्षित रह सकें। साथ ही नए पदाधिकारियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपने दायित्वों के प्रति निष्ठावान रहने की अपील की।

सभागार निर्माण की पहल करूंगा : नवल किशोर मिश्र

पूर्व ब्लॉक प्रमुख व भाजपा नेता नवल किशोर मिश्र ने पत्रकारों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि मऊ में पत्रकारों के लिए जल्द ही एक भव्य सभागार बनाने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे ताकि पत्रकारों के सामूहिक आयोजन और बैठकें बेहतर ढंग से आयोजित की जा सकें।बैठक में जिला उपाध्यक्ष सचिन वन्दन ने कहा कि पत्रकारों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं, जो चिंता का विषय है। जिला प्रभारी हंसराज सिंह ने कहा कि संगठन सदैव पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करता रहेगा। ओम प्रकाश निषाद ने सभी पत्रकारों से संगठित रहने की अपील की।कार्यक्रम के अंत में दीपावली मिलन समारोह के अंतर्गत पत्रकारों को मिठाई भेंट कर शुभकामनाएं दी गईं। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि दीपावली के बाद अगली बैठक में संगठन की नई इकाई का गठन किया जाएगा।बैठक में जिलाध्यक्ष अनिल देवरवा, जिला महासचिव अंकुर चौधरी, आयुष सिंह कछवाह, लवकुश यादव, ब्रजेश पांडेय, ओम प्रकाश दुबे, अजय शुक्ला, राज बहादुर सिंह, आदित्य त्रिपाठी, शिव सागर निषाद, कैलाश सेन, जितेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, सुनील पांडेय, अमित कुमार जैन, देवीदयाल राजपूत, राम मिलन राजपूत, अवध नरेश त्रिपाठी, गोलू द्विवेदी, रवि गुप्ता, अभिनव राज, त्रिपाठी कमल कुमार सहित कई पत्रकार व पदाधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी ब्रजेश पांडेय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button