मारकुंडी क्षेत्र में घायल मिला युवक, पुलिस व समाजसेवी की तत्परता से समय पर मिला उपचार
मानिकपुर-इटवा मार्ग पर छेरिहा के पास मिला घायल, समाजसेवी प्रदीप शुक्ला की सूचना पर हरकत में आई पुलिस, अस्पताल में जारी है इलाज

जन एक्सप्रेस चित्रकूट (मारकुंडी):मारकुंडी थाना क्षेत्र के मानिकपुर इटवा डुडैला मार्ग पर छेरिहा और मारकुंडी के बीच देर रात एक व्यक्ति घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा मिला। राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना समाजसेवी प्रदीप शुक्ला को दी, जिन्होंने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत पुलिस को जानकारी दी।सूचना मिलते ही मारकुंडी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। समय पर इलाज मिलने से युवक की जान बच गई।
घायल की पहचान खड़ग यादव के रूप में हुई
पुलिस के अनुसार घायल की पहचान खड़ग यादव पुत्र पुरुषोत्तम यादव निवासी जारोमाफी, थाना मारकुंडी के रूप में की गई है। डॉक्टरों ने बताया कि युवक अब खतरे से बाहर है और उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया। परिवार जन अस्पताल पहुंच चुके हैं।
समाजसेवी प्रदीप शुक्ला ने निभाई अहम भूमिका
घटना के समय समाजसेवी प्रदीप शुक्ला ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए न सिर्फ पुलिस को सूचना दी बल्कि मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा भी लिया। उन्होंने घायल को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाने में भी सहयोग किया। अस्पताल में भी वे उपचार प्रक्रिया के दौरान मौजूद रहे।मारकुंडी पुलिस ने बताया कि यह घटना देर रात की प्रतीत हो रही है। युवक कैसे घायल हुआ, इस संबंध में जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है, लेकिन सभी पहलुओं की बारीकी से पड़ताल की जाएगी।






