जेल से चला रहा था नशे का अवैध कारोबार : पत्नी बेटे और बेटी समेत पांच गिरफ्तार
छापामारी में दो करोड़ कैश, छः किलो गांजा व आधा किलो स्मैक बरामद

जन एक्सप्रेस प्रतापगढ़: जिले के पुलिस कप्तान दीपक भूकर के निर्देशन में प्रतापगढ़ पुलिस नशे के सौदागरों की कमर तोड़ने के साथ ही उनके नेटवर्क को ध्वस्त करने में लगी हुई है। उसी क्रम में मानिकपुर थाना इलाके के मूंदीपुर गांव में शनिवार सुबह पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ तस्कर राजेश मिश्रा के घर छापा मारा। टीम द्वारा कई घण्टों तक चली कारवाई के दौरान दो करोड़ एक लाख पचपन हजार तीन सौ पैंतालीस रुपये नकद, छः किलो गांजा, पांच सौ सतहत्तर ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद किया गया। पूरी रकम 100-50 और 20 रुपए के नोटों की थी। पुलिसवालों ने नोट गिनने शुरू किए। लेकिन कुछ ही देर में गिनते-गिनते थक गए। इसके बाद पुलिस ने नोट गिनने की 4 मशीनें मंगाईं और उनसे काउंटिंग पूरी की। पुलिस ने जेल में बन्द मादक पदार्थ तस्कर राजेश मिश्रा की पत्नी रीना मिश्रा के साथ ही उसके बेटे विनायक मिश्रा व बेटी को गिरफ्तार किया है। साथ ही राजेश मिश्रा के रिश्तेदार अजीत मिश्रा और उसके बेटे यश मिश्रा को भी गिरफ्तार किया है। पांचों अभियुक्त मानिकपुर थाना इलाके के मूंदीपुर गांव के रहने वाले हैं। पुलिस का कहना है कि गिरोह का संचालन जेल में बंद राजेश मिश्रा द्वारा अपने परिवार के माध्यम से किया जा रहा था। उसने नशे के कारोबार का नेटवर्क गांव और आस-पास के क्षेत्रों तक फैला रखा था। दबिश के दौरान जब पुलिस टीम घर पहुंची तो अभियुक्ता रीना मिश्रा ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। जब दरवाजा खोला गया, तो वहां अंदर पांच लोग काले पन्नियों में मादक पदार्थ छिपाने का प्रयास करते मिले। तलाशी में गांजा, स्मैक और दो करोड़ से अधिक नकदी बरामद की गई। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से नाजायज मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं और जेल में बंद राजेश मिश्रा इस गिरोह को जेल से ही निर्देश देता था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि रीना मिश्रा व उसके पुत्र विनायक मिश्रा ने अपने पिता राजेश मिश्रा की जमानत के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर अदालत में प्रस्तुत किया था और धोखाधड़ीपूर्वक जमानत स्वीकृत कराई थी। इस मामले में उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्ता रीना मिश्रा के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट व एनडीपीएस एक्ट समेत कई प्रकरण पहले से दर्ज हैं। वहीं उसका पुत्र विनायक मिश्रा भी हाल ही में एनडीपीएस एक्ट से जुड़े मामलों में अभियुक्त है। गैंग लीडर राजेश मिश्रा और उसकी पत्नी रीना मिश्रा की अवैध स्रोतों से अर्जित चल-अचल संपत्तियाँ वैधानिक प्रक्रिया के अंतर्गत कुर्क की जा चुकी हैं। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि यह कार्रवाई संगठित गिरोह और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है और इस तरह के अपराधियों पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। तस्करी के पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है अभी संभव है कि कुछ और अभियुक्तों पर कार्यवाही हो।






