उत्तरकाशीउत्तराखंड

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर उत्तरकाशी और बड़कोट में विचार गोष्ठियाँ

वरिष्ठ पत्रकारों ने तथ्यपरक और संतुलित खबरों की अनिवार्यता बताई • बड़कोट में एसडीएम ने कहा—प्रशासन व प्रेस का समन्वय लोकतंत्र के लिए आवश्यक

जन एक्सप्रेस उत्तरकाशी।राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जिला सूचना कार्यालय में वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र दत्त भट्ट की अध्यक्षता में “बढ़ती भ्रामक सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा” विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई।वरिष्ठ पत्रकार डॉ. रामचंद्र उनियाल, रमा भट्ट, राजेन्द्र भट्ट, चिरंजीव सेमवाल, राजेश रतूड़ी, दीपक नौटियाल, पृथ्वी दत्त नैथानी, ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह, महावीर राणा, आशीष मिश्रा, डॉ. विजेंद्र पोखरियाल और मोहन राणा सहित कई पत्रकारों ने गलत एवं भ्रामक सूचनाओं को समाज के लिए गंभीर खतरा बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में पत्रकारों का दायित्व और भी बढ़ जाता है।सभी वक्ताओं ने तथ्यपरक, संतुलित और विश्वसनीय सूचना को ही मीडिया की असली पहचान बताते हुए कहा कि पत्रकार सत्य और निष्पक्षता को सर्वोपरि रखें।गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र दत्त भट्ट ने अपने दीर्घ अनुभव साझा करते हुए कहा कि समय बदलने के साथ पत्रकारिता के स्वरूप में परिवर्तन आया है, लेकिन सत्य, नैतिकता और जनहित आज भी पत्रकारिता की मूल आत्मा हैं। उन्होंने पीत पत्रकारिता की चिंताओं पर भी प्रकाश डाला और कहा कि अतिरंजना एवं भ्रामक समाचार लोकतंत्र के लिए खतरा हैं।उन्होंने युवा पत्रकारों से कहा कि वे पेशे की मर्यादाओं और मूल्यों का सम्मान करते हुए निर्भीक व निष्पक्ष पत्रकारिता को अपनाएं।गोष्ठी का संचालन अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार ने किया। उन्होंने प्रेस परिषद के उद्देश्यों व भूमिका पर प्रकाश डालते हुए सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश मोहन राणा, बलबीर परमार, सुरेंद्र नौटियाल, सुभाष बड़ोनी, बीरेंद्र नेगी, विनीत कंसवाल, कृष्णा राणा सहित सूचना विभाग के अधिकारी अभिषेक सक्सेना, सुंदरलाल, धर्मेंद्र etc. उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button