उत्तर प्रदेशबलरामपुरराज्य खबरें
बुलडोजर कार्रवाई के विरोध में विधायक के साथ डीएम से मिले व्यापारी

जन एक्सप्रेस/बलरामपुर : जनपद बलरामपुर में तुलसीपुर के नई बाज़ार आनंद मार्ग वार्ड में नाला निर्माण के लिए एसडीएम के नेतृत्व में बीते शुक्रवार को व्यापारियों के घरों व दुकानों पर मनमाने तरीके से की गई बुलडोजर कार्यवाही के विरोध में सोमवार को विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ल की अगुवाई में पांच सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी बिपिन चंद्र जैन को देकर त्वरित कार्यवाही की मांग की।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला महामंत्री दिलीप कुमार गुप्ता ने 17 नवंबर को बताया कि वर्षों बनी पूर्व नाली के जगह दूसरा नाला निर्माण पूरी तरह से सरकारी धन का बंदरबांट ही है । उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही बिना पूर्व सूचना के तथा राजस्व संहिता का उल्लंघन कर की गई जिससे पूरे बाज़ार के व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया।मांग पत्र में एस डी एम की कार्यवाही की निष्पक्ष जांच कराने, नगर क्षेत्र में भविष्य में जेसीबी का प्रयोग न करने, अर्दली के द्वारा व्यापारियों के साथ किए गए दुर्व्यवहार व पक्षपातपूर्ण कार्यवाही की जांच एवं नगर पंचायत द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों में सरकारी धन का दुरूपयोग रोके जाने की मांग शामिल है । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रमेश पाहवा, नगर अध्यक्ष संजय शर्मा, महामंत्री रूप चन्द्र गुप्ता, व्यापार संघ जिलाध्यक्ष अनिल लाट, नगर अध्यक्ष राम कुमार, श्याम सुंदर गुप्ता, अनिल गुप्ता,पंकज कनोडिया, विकास सोनी व नवीन कुमार गुप्ता मौजूद रहे।






