औषधि निरीक्षक के जांच अभियान से दवा व्यवसाइयों में मचा हड़कम्प
मेडिकल स्टोरों पर सन्नाटा शटर गिरा रहा,खास तौर से कोडीन सिरप की हो रही है पड़ताल

जन एक्सप्रेस/शाहगंज: जौनपुर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा कोडीन युक्त सिरप के कारोबार पर नकेल लगाने के क्रम में नगर की कई मेडिकल स्टोर्स की जांच पड़ताल सोमवार को की गयी।
जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय द्वारा नगर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।चेकिंग की खबर से बहुत से मेडिकल स्टोरों के सटर धड़ाधड़ गिर गए। दुकानदार एक दूसरे से पल पल की खबर लेते दिखे। टीम ने औचक निरक्षक में मून मेडिकल एजेंसी को कोडिन युक्त कफ सिरप और एनआरएक्स श्रेणी की औषधि के क्रय विक्रय संबंधित अभिलेख प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। ईशा मेडिकल हाल, उत्कर्ष ड्रग हाउस सहित अन्य मेडिकल स्टोर की सघन जांच पड़ताल की गई।
इस सम्बंध में जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने बताया की औचक निरीक्षण कोडीन उक्त कफ सीरप, एनआरएक्स श्रेणी की दवाओं को रोकथाम लगाने की दृष्टि से की गई है। मेडिकल एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि वर्ष 2024-25 और अब तक कोडिन युक्त कफ सिरप और एनआरएक्स श्रेडी की औषधि के खरीद विक्रय संबंध अभिलेख कार्यालय में दिया जाए। खरीद और बिक्री बिल का सत्यापन तक औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 की धारा 22(1)(डी) के अंतरगत कोडिन युक्त कफ सिरप और एनआरएक्स श्रेडी की औषधि के खरीद पर रोक तत्काल प्रभाव से लगाई गई है।






